वैशाली आत्महत्या मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई

वैशाली आत्महत्या मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के मामले में आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से डाटा मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि वैशाली सुसाइड केस में कल शाम आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। उनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा रिकवर किया जा रहा है। पूरी जानकारी इस डाटा से ली जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। परिजन ने उन्हें कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसके आधार पर दो लोगों उद्योगपति राहुल मलवानी और उसकी पत्नी दिशा मलवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top