अवैध गतिविधियों के आरोप में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

अवैध गतिविधियों के आरोप में 6 पुलिसकर्मी निलंबित

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में कोतवाली थाने के छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित और दो उप निरीक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 03 दिसंबर को खरगोन के बाहरी इलाके में पुलिस दल ने दबिश देकर 25 जुआरियों को पकड़ा था। इस मामले में की गयी जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि खरगोन कोतवाली में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों का इस अवैध गतिविधियों के संचालन में सहयोग है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एसडीओपी खरगोन के वाहन चालक महेश मालवीय, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह और हकीम खान, आरक्षक श्याम सिंह व संतोष शुक्ला तथा पुलिस सहायक उप निरीक्षक विनोद महाजन को कल निलंबित किया गया है। इसके अलावा दो उप निरीक्षकों करण सिंह जोधा और श्याम सिंह भादले को पुलिस लाइन हाजिर किया गया है। खरगोन कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले को इस मामले में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया को प्रारंभिक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top