मध्यप्रदेश सरकार ने की नीट-जेईई परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट व्यवस्था
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने नीट व जेईई के परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की है। इस बात की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा, जेईई व नीट 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक व जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने निरूशुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि जिला प्रशासन जेईई मेंस और नीट उम्मीदवारों के लिए उनके परीक्षा केंद्रों से मुफ्त परिवहन की व्यवस्था करेगा। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ एक व्यक्ति यात्रा कर सकता है, अगर वे चाहते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को सितंबर माह में कराने को लेकर विरोध जारी है। देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई राज्य के मुख्यमंत्री परीक्षा कराने के पक्ष में हैं। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई और नीट परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है।
बता दें कि जेईई मेन और नीट परीक्षा में कुछ ही दिन का समय रह गया है। ऐसे में एक बार फिर परीक्षा को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ रही है। जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।
(हिफी न्यूज)