ED की शिकायत से जुड़ा मामला- राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले को लेकर दिए गए समन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने की वजह से दायर किए गए मामले को लेकर कोर्ट के बुलावे पर अरविंद केजरीवाल रॉउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं।
शनिवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं। ईडी की याचिका से जुड़े मामले को लेकर कोर्ट द्वारा अदालत में पेश होने के लिए केजरीवाल को 7 मार्च को समन जारी किया गया था।
दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं होने के लिए अदालत से छूट मांगी थी। लेकिन 15 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें अदालत में पेश होने के लिए कहा था।
राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभी तक आठ मर्तबा अरविंद केजरीवाल को समझ जारी किए जा चुके हैं। लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अदालत में केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई गई थी।