सत्ता की हनक में ऐसा बयान देकर डिप्टी सीएम ने कर लिया जेल का इंतजाम

सत्ता की हनक में ऐसा बयान देकर डिप्टी सीएम ने कर लिया जेल का इंतजाम

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जमानत को रद्द कराने के लिए स्पेशल कोर्ट में पहुंच गई है। जमानत रद्द होने के बाद निश्चित रूप से डिप्टी सीएम की मुश्किलें बढ़ेंगी और उन्हें जेल यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

दरअसल बिहार के उप मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सीबीआई अधिकारियों को एक तरह से धमकी देते हुए कहा गया था कि क्या सीबीआई अधिकारियों की मां और बच्चे नहीं होते हैं? क्या उनका परिवार नहीं है? क्या वह हमेशा सीबीआई अधिकारी ही बने रहेंगे? क्या वह कभी रिटायर नहीं होंगे? सिर्फ यही पार्टी सत्ता में बनी रहेगी ? आपको संवैधानिक संगठन के कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।

सीबीआई अब डिप्टी के बयान के इस मामले को लेकर दिल्ली में स्पेशल कोर्ट पहुंच गई है। जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले में मिली जमानत को रद्द करने का आवेदन किया गया है। सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव की जमानत को रद्द किया जाए क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। सीबीआई के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अब स्पेशल अदालत की जज गीतांजलि गोयल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर इस मामले में जवाब मांगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top