अदालत में पहुंचे हत्या आरोपी पर बरसी गोलियां- फायरिंग करते भागे बदमाश

अदालत में पहुंचे हत्या आरोपी पर बरसी गोलियां- फायरिंग करते भागे बदमाश

भोजपुर। अदालत में पेशी पर पहुंचे हत्या के नामजद आरोपी पर कोर्ट के भीतर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई। पांच राउंड फायरिंग किए जाने के दौरान गोलियां लगते ही हत्या का आरोपी जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत के चलते आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अदालत के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से कचहरी परिसर में भगदड सी मच गई।

बृहस्पतिवार को वर्ष 2016 में अंजाम दिए गए हेमंत चौधरी हत्याकांड में नामजद आरोपी 62 वर्षीय गोपाल चौधरी को अदालत में पेशी पर लाया गया था। सिविल कोर्ट में तारीख पर पहुंचे गोपाल चौधरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कचहरी में गोलियों के बरसने से लोगों के बीच भगदड़ सी मच गई। इस दौरान अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की गई। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली गोपाल चौधरी के कान के पास लगी है।

गोली लगते ही गोपाल चौधरी जमीन पर गिर पड़ा। हथियारों से गोलियां चलाते हुए बदमाशों के मौके से भाग जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तुरंत गोपाल चौधरी को उठाकर अस्पताल में ले गई। जहां आरोपी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top