यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण पर mp mla कोर्ट में होगी सुनवाई

यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण पर mp mla कोर्ट में होगी सुनवाई

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न करने के आरोपी बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई अब एमपी एमएलए कोर्ट में की जाएगी। मामला एमपी एमएलए कोर्ट के सुपुर्द होने से अब बीजेपी सांसद की दुश्वारियां बढ़ गई है।

बृहस्पतिवार को महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से चौतरफा घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत में सुनवाई हुई। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा यौन उत्पीड़न से संबंधित इस मामले को एमपी एमएलए मामलों की सुनवाई करने वाली एसीएमएम कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया। इस मामले में अगली सुनवाई अब आगामी 27 जून को की जाएगी।


एसीएमएम ने महिला पहलवानों की उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें अदालत की निगरानी में यौन उत्पीड़न के इस मामले की जांच की मांग उठाई गई है। अदालत ने इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों से जुड़े यौन उत्पीड़न के इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की गई थी। पुलिस की इस चार्जशीट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा भारतीय कुश्ती संघ के सचिव विनोद तोमर का नाम भी शामिल है।

महिला पहलवानों के यौन शोषण से जुड़ा यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर होने से माना जा रहा है कि इससे बृजभूषण शरण सिंह की दुश्वारियों में इजाफा होगा। क्योंकि देश की एमपी एमएलए कोर्ट अभी तक कई ऐसे मामले मामलों में लोकसभा सांसद एवं विधायकों को सजा सुना चुकी है, जिससे उन्हें अपनी सांसदी एवं विधायकी से हाथ धोने को मजबूर होना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top