PM की रैली में ब्लास्ट- चार आतंकियों की फांसी उम्रकैद में बदली

PM की रैली में ब्लास्ट- चार आतंकियों की फांसी उम्रकैद में बदली

पटना। राजधानी के गांधी मैदान में वर्ष 2013 को आयोजित की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में हाईकोर्ट ने चार आतंकियों की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया है।

बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने राजधानी के गांधी मैदान में वर्ष 2013 की 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओंकार रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में फांसी की सजा पाए चार आतंकियों की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया है।

पटना हाई कोर्ट ने सिविल अदालत के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें सिविल कोर्ट द्वारा नुमान अंसारी, मोहम्मद मजीबुल्लाह, हैदर अली और इम्तियाज आलम को फांसी की सजा सुनाई थी।

हाई कोर्ट ने आज दिए अपने फैसले में बाकी बचे दो दोषियों उमेर सिद्दीकी तथा अजहरुद्दीन कुरैशी की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा है। निचली अदालत ने सीरियल ब्लास्ट के मामले में चार आतंकियों को फांसी और दो आतंकियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top