बीजेपी सांसद को मिली राहत- 2 साल की सजा पर लगी रोक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला अदालत की ओर से बड़ी राहत देते हुए उन्हें मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 सितंबर को की जाएगी। सजा पर रोक लगने के बाद बीजेपी सांसद पर मंडरा रहा लोकसभा की सदस्यता जाने का खतरा भी अब टल गया है। सोमवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला अदालत की ओर से बड़ी राहत प्राप्त हुई है। सोमवार को जिला अदालत में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने एमपी एमएलए विशेष कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपनी अपील दायर की थी।
सांसद की अपील पर सुनवाई करते हुए जिला अदालत की ओर से उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट से मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। अदालत से राहत मिलने के बाद बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि उन्हें राजनैतिक साजिश के तहत महिला के सुसाइड करने के मामले में फंसाया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 11 सितंबर को की जाएगी। सजा पर रोक लगने से बीजेपी सांसद के ऊपर मंडरा रहा उनकी लोकसभा सदस्यता जाने का खतरा भी टल गया है