राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे भाजपा नेता
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता के मामले को लेकर हाई कोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्जी दाखिल करते हुए केंद्र सरकार से इस बाबत एक्शन लेने के निर्देश देने की डिमांड उठाई है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
अदालत का रुख करने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने डिमांड उठाई है कि वह केंद्र सरकार को इस मामले में एक्शन लेने की हिदायत दें। इसके अलावा अदालत से यह भी डिमांड उठाई गई है कि हाई कोर्ट केंद्र सरकार से मेरी शिकायत पर स्टेटस रिपोर्ट मांगे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के अगस्त महीने में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को लिखी गई चिट्ठी में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वह वहां का पासपोर्ट भी रखते हैं।