पत्नी को इलेक्शन लड़ा चुके भाजपा नेता को 1 साल की सजा- 70 लाख....
अमरोहा। बीवी को विधानसभा का चुनाव लड़ा चुके भारतीय जनता पार्टी के नेता को चेक बाउंस होने के मामले में अदालत की ओर से एक साल की सजा सुनाई गई है। धोखाधड़ी के आरोपी भाजपा नेता के ऊपर कोर्ट द्वारा 70 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
सोमवार को चेक बाउंस होने के मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकेश चौधरी को चेक बाउंस होने के मामले में दोषी पाते हुए 1 साल की सजा सुनाई है।
साधारण कारावास के अलावा भाजपा नेता के ऊपर अदालत द्वारा 70 लाख रुपए का अर्थ दंड भी किया गया है। इस जुर्माने में पीड़ित शिकायतकर्ता को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंचाने के मामले में 15 लाख रुपए भी शामिल है। जबकि 55 लाख रुपए पीड़ित सूरज की कुल मूल रकम है।
अदालत ने आदेश दिया है कि कुल जुर्माने की राशि में से बीजेपी नेता को 10000 रुपए की राशि राज्य सरकार के खाते में भी जमा करानी होगी। उल्लेखनीय है कि खजूरी खास के रहने वाले मुकेश चौधरी मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता है। लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश चौधरी ने अपनी पत्नी उर्वशी चौधरी समेत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
लोकसभा चुनाव से पहले तक मुकेश चौधरी समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार थे। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान भाजपा नेता ने अपनी पत्नी उर्वशी चौधरी को मंडी धनौरा सुरक्षित सीट से इलेक्शन लड़ाया था, जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।