मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका- ज्ञानवापी मामले में ASI सर्वे को मंजूरी

वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे मामले को लेकर अदालत की ओर से अपना फैसला सुना दिया गया है। अदालत ने ज्ञानवापी मामले में एएसआई के सर्वे को अपनी मंजूरी दे दी है। विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआई द्वारा अब सर्वे किया जाएगा।
शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनाए गए फैसले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका मिला है। अदालत की ओर से सुनाए गए फैसले में कोर्ट ने एएसआई के सर्वे को अपनी मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि विवादित हिस्से को छोड़कर एएसआई द्वारा पूरे परिसर का सर्वे किया जाएगा। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत के भीतर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया है कि शुक्रवार को अदालत ने ज्ञानवापी मामले में एएसआई को सर्वे का आदेश दिया है।

विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि अदालत की ओर से हमारा आवेदन मंजूर कर लिया गया है। अदालत ने वजू टैंक को छोड़कर जिसे पिछले दिनों सील कर दिया गया है, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एसआई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। अदालत की ओर से दिए गए फैसले के मुताबिक एएसआई इस सर्वे की रिपोर्ट अब 4 अगस्त को जिला जज को सौंपेगी।