महागठबंधन बैठक से पहले 6 दिन से फरार राजद विधायक ने किया सरेंडर

महागठबंधन बैठक से पहले 6 दिन से फरार राजद विधायक ने किया सरेंडर

पटना। बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में पिछले 6 दिन से फरार चल रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी बाहुबली राजद विधायक ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। विधायक की तलाश में पुलिस पिछले 5 दिनों से जगह-जगह छापा मार कार्यवाही कर रही थी।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के गरीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम- पंचम प्रियंका कुमार की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक के साथ चीकू यादव, पिकू यादव, श्रवण यादव एवं अन्य सहयोगियों ने भी अदालत में आत्म समर्पण किया है।

विधायक के सरेंडर को लेकर मुख्य बात यह रही है कि राजधानी पटना में आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक आयोजित की जा रही है। राजधानी की पटना पुलिस 5 दिन से बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे विधायक रीत लाल यादव की तलाश में जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही थी।

आरजेडी विधायक की फरारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता लगातार महागठबंधन की कार्य शैली और उससे जुड़े नेताओं पर सवाल उठा रहे थे।

राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की तलाश में 11 अप्रैल को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने राजद विधायक के पटना के कोटवा स्थित आवास एवं दफ्तर, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर तथा बिहटा समेत 11 स्थान पर छापामार कार्रवाई की थी।

इस दौरान विधायक तो हाथ नहीं लग सके थे, लेकिन इस छापामार कार्यवाही में 1050000 नकद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैंक चेक, जमीन के कागजात पेन ड्राइव समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top