भारत में बीबीसी पर नहीं लगेगा प्रतिबंध- निरर्थक बताते हुए याचिका खारिज

भारत में बीबीसी पर नहीं लगेगा प्रतिबंध- निरर्थक बताते हुए याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बीबीसी पर भारत में प्रतिबंध लगाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने हिंदू सेना की याचिका को निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिंदू सेना की ओर से भारत में बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दाखिल की गई याचिका को सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया है।

अदालत ने कहा है कि इस तरह की मांग उठाना पूरी तरह से गलत है। सुप्रीम कोर्ट में हिंदू सेना की ओर से दाखिल की गई याचिका में भारत में बीबीसी के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की मांग उठाई गई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 के दौरान देश के गुजरात में हुए दंगों से संबंधित बीबीसी की इंडिया द मोदी कनेक्शन डॉक्यूमेंट्री के प्रशासन के बाद देश में बीबीसी का विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध के चलते उच्चतम न्यायालय में बीबीसी पर भारत में प्रतिबंध लगाने की मांग की याचिका दाखिल की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top