सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव- अदालत से बोले माफ करें मीलोर्ड

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव- अदालत से बोले माफ करें मीलोर्ड

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद की विभिन्न दावों को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले विज्ञापनों के संबंध में बुरी तरह से फंसे योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण और कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अदालत से माफी देने की गुहार लगाई और कहा कि कंपनी के मीडिया विभाग को मामले की जानकारी नहीं थी। इस भोलेपन को लेकर बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण एंड कंपनी को फिर से अदालत की लताड झेलनी पड़ी।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह एवं जस्टिस हिमा कोहली की बेंच के सम्मुख पेश होने के लिए पहुंचे बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण के वकील ने सुनवाई शुरू होते ही कहा है कि कि हम ऐसे विज्ञापन के लिए माफी मांगते हैं जो अदालत को भ्रामक प्रतीत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपके आदेश पर योग गुरु खुद अदालत आए हैं और वह कोर्ट से माफी मांग रहे हैं। आप उनकी माफी को रिकॉर्ड में दर्ज कर सकते हैं। बाबा रामदेव के वकील ने कहा कि हम इस अदालत से भाग नहीं रहे हैं क्या मैं यह कुछ पैराग्राफ पढ़ सकता हूं?क्या मैं हाथ जोड़कर यह कह सकता हूं कि जेंटलमैन खुद अदालत में मौजूद है और अदालत उनकी माफी को दर्ज कर सकती है।

सुनवाई के दौरान पतंजलि के वकील ने कंपनी की ओर से दिए गए भ्रामक विज्ञापन को लेकर खुद को भोला और नासमझ दिखाते हुए कहा कि कंपनी के मीडिया विभाग को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी, इसलिए ऐसा विज्ञापन प्रकाशित होने के लिए चला गया।

वकील की इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह मानना मुश्किल है कि आपको इसकी जानकारी नहीं थी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2023 के नवंबर महीने में पतंजलि आयुर्वेद को आदेश दिया था कि वह भ्रामक दावे करने वाले अपने विज्ञापनों को तुरंत वापस ले ले, यदि ऐसा नहीं किया गया तो फिर हम एक्सन लेते हुए पतंजलि के हर गलत विज्ञापन को लेकर एक करोड रुपए का फाइन लगाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top