एमपी एमएलए कोर्ट से आजम खान को मिली राहत- 4 मामलों में मिली जमानत

रामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को एमपी एमएलए कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज कर अलग-अलग चार मामलों में जमानत को मंजूर कर लिया है।
बृहस्पतिवार का दिन सीतापुर की जेल में बंद पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता को बड़ी राहत देते हुए मोहम्मद आजम खान के खिलाफ दर्ज चार अलग-अलग मामलों में जमानत को मंजूरी दे दी है।
इनमें दो मुकदमे हेटस्पीच, एक मुकदमा गवाह को धमकाने और एक कस्टोडियन संपत्ति से जुड़ा हुआ मामला है।
बृहस्पतिवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से चार मुकदमों में जमानत पाने वाले पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान इस समय सीतापुर की जेल में बंद है और फिलहाल उनके खिलाफ विभिन्न स्थानों में अनेकों मुकदमे लंबित है, जिसके चलते फिलहाल मोहम्मद आजम खान अभी जेल के भीतर ही बंद रहेंगे।
क्योंकि अन्य मामलों में कानूनी कार्यवाही जारी है।