ज्ञानवापी का होगा ASI सर्वे- मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज- सर्वे शुरू.

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में अपना फैसला सुनाते हुए एएसआई को सर्वे करने का आदेश दिया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने एएसआई को तत्काल सेशन कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू करने का आर्डर दिया है।

बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से वाराणसी के ज्ञानवापी एएसआई सर्वे के मामले में दिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश का पालन करने करने का आर्डर देते हुए एएसआई से कहा है कि वह तुरंत ज्ञानवापी का सर्वे स्टार्ट करें। चीफ जस्टिस प्रीर्तिकर दिवाकर की एकल पीठ ने आज अपना यह फैसला सुनाया है जो पिछले महीने की 27 जुलाई को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने सुरक्षित रख लिया था।