पुलिस की पकड़ से दूर अशरफ की पत्नी जैनब हाईकोर्ट पहुंची- और..

पुलिस की पकड़ से दूर अशरफ की पत्नी जैनब हाईकोर्ट पहुंची- और..

प्रयागराज। तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी माफिया अशरफ की इनामी बेगम जैनब फातिमा हाई कोर्ट तक पहुंच गई है। याचिका दाखिल करते हुए जैनब ने पुलिस की कुर्की की कार्रवाई और गैर जमानती वारंट को चुनौती दी है।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज में मारे गए माफिया सरगना अतीक एवं अशरफ के परिवार से जुड़ा एक और मामला हाई कोर्ट की ड्योढ़ी पर पहुंच गया है। माफिया अशरफ की पत्नी 25000 की इनामी जैनब फातिमा ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी फरार जैनब फातिमा की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पुलिस द्वारा की गई कुर्की की कार्यवाही और गैर जमानती वारंट को चुनौती दी गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी है।

कुछ महीने पहले ही पुलिस ने फरार चल रही जैनब के मकान को कुर्क कर लिया था। अब जैनब ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पुलिस की कुर्की के कार्यवाही और एनबीडब्ल्यू को चुनौती दी है।

जैनब की याचिका पर अब जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है।

Next Story
epmty
epmty
Top