278 दिन बाद बाहर आया आशीष- कोट पहन भागकर कार में बैठा
लखीमपुर खीरी। तिकुनिया में वर्ष 2021 की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू 278 दिन बाद जेल से बाहर आ गया है। कोट पहनकर जेल के पिछले दरवाजे से निकला मुख्य आरोपी लोगों से बचने के लिए भागकर कार में बैठा और वहां से घर के लिए रवाना हो गया।
सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को मिली 8 हफ्ते की सशर्त जमानत के बाद शुक्रवार की देर शाम लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू जेल से बाहर आ गया है।
278 दिन बाद बाहर निकले आशीष मिश्र ने जेल के मुख्य द्वार से बाहर आने के बजाय बैक डोर का इस्तेमाल किया। कोट पहनकर पिछले दरवाजे से निकल रहे आशीष मिश्र मोनू ने जैसे ही मीडिया कर्मियों को देखा वैसे ही उसने जोर की दौड़ लगाई और भागते हुए सीधा अपनी कार में जा बैठा। इसके बाद आशीष मिश्र ने अपने घर की राह पकड़ ली। आशीष मिश्र को अब सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के मुताबिक 7 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश और दिल्ली को छोड़ना पड़ेगा। इसके अलावा उसे अपना पासपोर्ट भी अदालत में जमा कराना होगा और यह बात भी अदालत को बतानी पड़ेगी कि वह 8 हफ्ते की जमानत के दौरान कहां पर रहेगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सामने इस बात की आशंका जताई गई थी कि आशीष मिश्र मोनू जेल से बाहर आने के बाद हिंसा के मामले और इसके गवाहों को प्रभावित कर सकता है।