हाईकोर्ट का फैसला सुनते ही वकील ने छत से लगाई छलांग और फिर....
पटना। पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर अदालत की ओर से दिए गए फैसले को सुनते ही वकील ने हाईकोर्ट की पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। अधिवक्ता का नसीब अच्छा रहा कि वह पहली मंजिल के नीचे शेड होने की वजह से जमीन पर नहीं गिर सके और वह छज्जे पर ही लटके रह गए। दौड़ धूप कर छज्जे से लटके वकील को नीचे उतारा गया।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर वकील द्वारा अदालत की छत से लगाई गई छलांग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बिहार की पटना स्थित हाईकोर्ट परिसर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक वकील का अपनी पत्नी के साथ दहेज के मामले को लेकर कोई केस चल रहा था। मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने इस मामले में वन सेटलमेंट का आदेश दिया था।
वकील इस फैसले को मानने को तैयार नहीं था और फैसले से नाखुश हुए वकील ने हाईकोर्ट की पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। छत से कूदे वकील सीधे शैडनुमा छज्जे पर गिरे और वहां पर लटके रह गए। इस दौरान वकील को मामूली चोटे आई।
वकील के हाईकोर्ट की छत से कूदने के मामले को लेकर मौके पर भारी गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच मौके पर मौजूद कुछ वकीलों ने इस मामले का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।