मिली मंजूरी- लैंड फॉर जॉब मामले में अब लालू करेंगे CBI मुकदमे का सामना
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को अब सीबीआई के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की ओर से दी गई सीबीआई जांच की मंजूरी के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट को इस बाबत जानकारी दे दी गई है।
बिहार में हुए लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले को लेकर पहले से कटघरे में चल रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव को अब सीबीआई के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से मामले की जांच कर रही सीबीआई को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है।
सीबीआई ने अब यह जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट के पास अवेलेबल कराई है। इससे पहले 18 सितंबर को राजधानी दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी समेत अन्य आरोपियों को समन जारी किया था।