शैक्षिक प्रमाण पत्र को लेकर बीजेपी सांसद के खिलाफ एक और वाद

शैक्षिक प्रमाण पत्र को लेकर बीजेपी सांसद के खिलाफ एक और वाद

अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के सांसद के शैक्षिक दस्तावेजों को लेकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता पंडित केशव देव गौतम की ओर से न्यायालय में अब एक और नया वाद दाखिल किया गया है ।

एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में पंडित केशव देव गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम द्वारा अभी तक अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा नहीं कराए गए हैं।

पंडित केशव देव द्वारा एमपी एमएलए कोर्ट में दाखिल किए गए वाद को अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, अब इस मामले में इसी महीने की 27 मार्च को अदालत द्वारा वाद पर सुनवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top