जेल से बाहर आए डिप्टी सीएम ने क्यों लिखा - आजादी की सुबह की पहली चाय

निचली अदालत और हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी।;

Update: 2024-08-10 04:11 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आए डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा "आजादी की सुबह की पहली चाय... 17 महीने बाद!

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को फरवरी 2023 में सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले मामले में जेल भेज दिया था। तब से मनीष सिसोदिया लगातार जेल में बंद थे। निचली अदालत और हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी।

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कल दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी थी । मनीष सिसोदिया कल ही बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए थे। आज सुबह मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पत्नी के साथ चाय पीते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में मनीष सिसोदिया ने लिखा "आजादी की सुबह की पहली चाय.... 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है । वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

Tags:    

Similar News