बारहवीं बोर्ड परीक्षा- आज भी नहीं हुआ फैसला- 2 दिन में होगा निर्णय
सीबीएसई व आईसीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने या उसे रद्द करने के संबंध में वह 2 दिनों के भीतर फैसला ले लेगी।
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द करने की मांग वाली याचिका पर की जा रही सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसके चलते बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन या रद्द होने को लेकर आज भी फैसला नहीं हो सका। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि सीबीएसई व आईसीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने या उसे रद्द करने के संबंध में वह 2 दिनों के भीतर फैसला ले लेगी।
सोमवार को भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं को रद्द करने या इन्हें कराने को लेकर फैसला नहीं हो सका। कोविड-19 महामारी की वजह से सीबीएसई एवं सीआईएसई की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई आगामी 3 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि सीबीएसई व आईसीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। बारहवीं की बोर्ड परिक्षाओं को आयोजित करने या उसे रद्द करने के संबंध में सरकार अगले 2 दिनों के भीतर फैसला ले लेगी। सरकार ने अपना फैसला कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए आगामी बृहस्पतिवार तक का समय मांगा है। देश की सर्वोच्च अदालत ने पिछले वर्ष जैसे हालातों को देखते हुए मामले की सुनवाई फिलहाल बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि एडवोकेट ममता शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई है। शर्मा ने अदालत से मांग की थी कि केंद्र सरकार, सीबीएसई और आईसीएससीई को निर्देश दिया जाए कि कक्षा 12 की परीक्षाएं रदद की जाएं।