नवनिर्मित मकान की छत और छज्जा भरभराकर गिरा- मलबे में 18 साल की..

छज्जे की चपेट में बिजली के तार भी आ जान से इलाके में अंधेरा पसर गया।;

Update: 2025-04-28 10:49 GMT

मेरठ। नवनिर्मित दो मंजिला मकान में हाल ही में शिफ्ट हुए परिवार पर अचानक से आफत आ गई। दो मंजिला मकान की छत और छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जे की चपेट में बिजली के तार भी आ जान से इलाके में अंधेरा पसर गया। इस घटना में घायल हुई 18 साल की लड़की को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में आस मोहम्मद ने हाल ही में दो मंजिला मकान बनवाया था। रविवार की देर रात अचानक से दूसरी मंजिल की छत गिर गई, इसके तुरंत बाद मकान का छज्जा भी भरभराकर नीचे आ गिरा।

गिरे छज्जे की चपेट में वहां से होकर गुजर रहे बिजली के तार भी आ गये, जिससे तार टूटने से मोहल्ले में अंधकार पसर गया। मकान की छत और छज्जा गिरने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मकान में फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस घटना में घायल हुई 18 साल की लड़की को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की बचाव कार्य में जुट गई।Full View

Tags:    

Similar News