पहलगाम हमला- खिलाड़ी अंपायर बांधेंगे काली पट्टी- नही होगी आतिशबाजी

इस दौरान अंपायरों की बाजू पर भी काली पट्टी दिखाई देगी।;

Update: 2025-04-23 08:42 GMT
पहलगाम हमला- खिलाड़ी अंपायर बांधेंगे काली पट्टी- नही होगी आतिशबाजी
  • whatsapp icon

हैदराबाद। राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल-2025 के 41वें में मुकाबले के दौरान खिलाड़ी और अंपायर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध एवं इसमें मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे।

बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 41 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद एवं मुंबई इंडियंस की टीमों के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने के लिए उतरेंगे। इस दौरान अंपायरों की बाजू पर भी काली पट्टी दिखाई देगी।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और इस घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मुकाबला शुरू होने से पहले 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा।

इसके अलावा चीयर लीडर्स भी आज खिलाड़ियों के चौके छक्के तथा विकेट लेने के मौके पर प्रदर्शन नहीं करेंगी। आज के मैच के लिए आतिशबाजी भी रद्द कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गम एवं गुस्से का माहौल है।Full View

Tags:    

Similar News