पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला जुम्मा- काली पट्टी बांधकर पढी गई नमाज
पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ रैली निकाल कर उनके पुतले जलाए जा रहे हैं।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए नरसंहार को लेकर देश भर में उत्पन्न हुआ गुस्सा कम नहीं हो रहा है। पहलगाम हमले के बाद पहले जुमे पर नमाजियों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की है और आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया है।
शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज तीसरे दिन देश भर में आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला जारी है। जगह-जगह बाजार बंद रखकर पब्लिक द्वारा पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ रैली निकाल कर उनके पुतले जलाए जा रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद आज जुम्मे की पहली नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के समय काली पट्टी बांधी और नमाज अदा करने के बाद आतंकी घटना के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय की ओर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हमले में मारे गए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उधर हैदराबाद में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने जुम्मे की नमाज से पहले मस्जिद के भीतर पहुंचे लोगों को काली पट्टी बांधी।