पाकिस्तान सैन्य काफिले पर अटैक- आईईडी ब्लास्ट में 10 सैनिकों की मौत

घटना के समय हाईजैक की गई ट्रेन में तकरीबन 450 पैसेंजर सवार थे।;

Update: 2025-04-26 07:43 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सैन्य काफिले पर किए गए आईईडी हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई है। रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी ब्लॉस्ट कर पाकिस्तानी सैनिकों को अपना निशाना बनाया गया है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी कवेटा में ब्लूच लिबरेशन आर्मी की ओर से किए गए हमले में पाकिस्तान के 10 सैनिकों की मौत हो गई है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बाकायदा बयान जारी करते हुए इस आईईडी अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसके फ्रीडम फाइटर्स ने पाकिस्तान सेना के काफिले को रिमोट कंट्रोल आईईडी के जरिए अपना निशाना बनाया है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले को अपनी आजादी की लड़ाई का हिस्सा बताते हुए कहा है कि दुश्मन के खिलाफ हमारा ऑपरेशन मंजिल मिलने तक तेजी से जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने आईईडी अटैक की इस घटना को अंजाम देने से पहले पिछले महीने ही बलूचिस्तान के क्वेटा में जफर एक्सप्रेस पर हमला करते हुए उसे हाईजैक कर लिया था।

घटना के समय हाईजैक की गई ट्रेन में तकरीबन 450 पैसेंजर सवार थे।Full View

Tags:    

Similar News