चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर हादसा- पहाड़ी से टकराकर वोल्वो बस पलटी

दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।;

Update: 2025-04-13 08:13 GMT

शिमला। चंडीगढ़- मनाली हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही वोल्वो बस पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायल हुए पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को राजधानी दिल्ली से चलकर चंडीगढ़- मनाली हाईवे से होते हुए तकरीबन 38 यात्रियों को लेकर जा रही वोल्वो बस मंडी से पंडोह के बीच स्थित पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने हादसे की बाबत पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए यात्रियों को बाहर निकाला।

इस हादसे में तकरीबन 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 को जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती कराया है। दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

शेष यात्रियों को मामूली चोटें आई है, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बस की तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News