चावल मिल में जबरदस्त ब्लास्ट से लगी आग- धुंए में घुटा दम- पांच की मौत

तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।;

Update: 2025-04-25 09:05 GMT

बहराइच। राइस मिल के ड्रायर फटने से हुए ब्लास्ट के बाद चावल मिल में लगी आग की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाम अलीपूरवा के रहने वाले विनोद के चावल मिल में सवेरे के समय जिस समय धान सुखाने का काम चल रहा था और श्रावस्ती के रहने वाले लव कुश समेत अन्य कर्मचारी काम कर रहे थे तो उसी समय अचानक से ड्रायर फट गया। जिससे आग लग गई।

मौके पर मौजूद श्रमिकों ने सामूहिक प्रयास कर आग को बुझाने की कोशिश की। इस दौरान पूरे राइस मिल में धुआं भर गया और दम घुटने से लोग बेहोश होकर गिरने लगे।


इसी दौरान अपनी जान बचाकर भागे लव कुश ने तुरंत बाहर पहुंचकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। राइस मिल के भीतर पहुंचे लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए बेहोश होकर गिरे लोगों को बाहर निकाला।

इसी दौरान खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने मिल में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया। बेहोशी की हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाएं गए 40 वर्षीय गफ्फार अली, 28 वर्षीय बबलू, 35 वर्षीय रजनेश, 50 वर्षीय श्रावस्ती निवासी होरी तथा 30 वर्षीय बिहार निवासी बिट्टू शाह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

इस हादसे में घायल हुए सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में इलाज जारी है। घटना को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया है कि चावल फैक्ट्री में दम घुटने से बेहोश हुए आठ लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया था, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News