जस्टिस वर्मा को लेकर जगह जगह प्रदर्शन- लगे जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे
वकीलों के प्रदर्शन से आज होने वाले तकरीबन 10000 से भी ज्यादा केसों की सुनवाई टल गई है।;
प्रयागराज। बोरियों में भरे मिले आद अधजले नोटों के मामले में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने के मामले को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकीलों ने प्रदर्शन करने के बाद हाईकोर्ट के बाहर यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया है। यूपी में अलग-अलग स्थानों पर जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए हैं।
मंगलवार को इलाहाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर संगठित हुए वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले वकील सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को सद्बुद्धि दिए जाने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
हड़ताल पर गए वकीलों ने कहा है कि वह किसी भी हाल में दिल्ली से तबादला कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भेजे गए जस्टिस यशवंत वर्मा को हाईकोर्ट में नहीं बैठने देंगे।
उधर वाराणसी में कोर्ट के बाहर झाड़ू लगाते हुए वकीलों ने जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे बुलंद किये। वकीलों के प्रदर्शन से आज होने वाले तकरीबन 10000 से भी ज्यादा केसों की सुनवाई टल गई है।