मरणासन्न कर फरार हुआ आरोपी 24 घंटे में ही गिरफ्तार- फावडा बरामद

फावड़े से जान से मारने की नियत से प्रहार किया था और मौके से फरार हो गया।;

Update: 2025-04-24 11:06 GMT

मुजफ्फरनगर। गांव के ही रहने वाले व्यक्ति पर फावड़े से जानलेवा कर उसे लहूलुहान करते हुए मरणासन्न करके भागे आरोपी को सिखेड़ा पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए 24 घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में आरोपी की निशानदेही पर जानलेवा हमले प्रयास में इस्तेमाल किए गए फावड़े को भी बरामद कर लिया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिखेड़ा पुलिस के सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश, सब इंस्पेक्टर रामकुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह तथा कांस्टेबल सौरभ सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के बेहड़ा अस्सा राजबाहे के पास से गांव के ही रहने वाले प्रहलाद पर फावड़े से हमला कर उसे मरणासन्न करके भागे आरोपी विशाल पुत्र समंदर उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि गांव सिखेड़ा के रहने वाले कपिल पुत्र प्रहलाद ने गांव के ही रहने वाले विशाल पुत्र समंदर पाल उर्फ मोटा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर बताया था कि विशाल ने उसके पिता प्रहलाद पर फावड़े से जान से मारने की नियत से प्रहार किया था और मौके से फरार हो गया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए पुलिस की टीम गठित की गई थी।Full View

Tags:    

Similar News