पटवारी हजारों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

तैनात पटवारी सुखबीर सिंह को 6000 रुपए रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Update: 2023-02-13 13:57 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने फिरोजपुर जिले के गुरूहरसहाय ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में तैनात पटवारी सुखबीर सिंह को 6000 रुपए रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पटवारी को कोहर सिंह वाला गांव के सरपंच मनप्रीत सिंह और निवासी हरचरण सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पटवारी एक अदालती मुकदमे में मदद करने के बदले 12,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था लेकिन सौदा 7500 रुपए में तय हुआ। आरोपी पटवारी पहले ही 1500 रुपए ले चुका है और अब शेष 6000 रुपए माँग कर रहा है।

ब्यूरो ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर दोषी पटवारी को 6000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो के फिऱोज़पुर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता

Similar News