हजारों रुपए की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार- रिपोर्ट तैयार करने...
राजस्व निरीक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने गुरूवार दोपहर जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील परिसर में राजस्व निरीक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के ट्रैप टीम के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बदलापुर थाना एवं तहसील क्षेत्र के ही सुभाष चंद निगम ने ऐंटी करप्शन विभाग में लिखित सूचना दिया था कि बदलापुर तहसील के राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद सरोज ने पैमाइश करने के बाद रिपोर्ट तैयार करने के लिए उनसे दस हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
ऐंटी करप्शन टीम ने नोटों पर केमिकल लगाकर सुभाष निगम को दिया और योजना के तहत निगम ने जैसे ही नोट कानूनगो को पकड़ाया वैसे ही तुरंत टीम ने उसे धर दबोच लिया। अपने को फसता हुआ देखकर कानूनगो इधर उधर की पैतरेबाजी करने लगा लेकिन टीम ने उसकी एक भी नहीं सुना। टीम द्वारा पकड़े गए कानूनगो को बक्शा थाने पर ले आया गया है, जहां पर ऐंटी करप्शन टीम द्वारा कानूनी लिखा पढी की जा रही है। निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए कानून को कल दो अगस्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ग्राम शेखपुरा पिपरी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं।