पूर्व CM की जनसभा के हेलीपैड की ईंट चोरी- ईंट चोर सभासद समेत...
हेलीपैड की ईंट चोरी करने के मामले में ईंट चोर सभासद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी सभा के लिए बनाए गए हेलीपैड की ईंट चोरी करने के मामले में ईंट चोर सभासद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सभासद ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से हेलीपैड की ईंट भरवा कर ले गए थे।
दरअसल जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में 13 अप्रैल को जनसभा की गई थी।
ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार के खर्चे पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए बनवाए गए हेलीपैड की 18000 ईंट जब 10 मई की रात को चोरी की जा रही थी तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पीए सुधीर कुमार ने इस मामले की जानकारी मिल गई। तत्काल पीए ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी।
हेलीपैड की चोरी होने की बाबत सुधीर कुमार की ओर से नहटौर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि रात के समय हेलीपैड के लिए लगाई गई ईटों को ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा रहा था, जिस समय सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर अलीम अपनी ट्रैक्टर ट्राली में ईट भर रहा था, जबकि नहटौर नगर पालिका के सभासद मोमिन वहां पर अपने सामने ईंट भरवा रहे थे। ईंट उठाने के बारे में जब पूछा गया तो दोनों ने चेयर पर्सन के पति और नहटै के विधायक के पीए द्वारा पूछ कर ईंट उठाने की बात कही।
कोतवाल धर्मेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक सुधीर कुमार की तहरीर के आधार पर अब सभासद मोमिन एवं अलीम के खिलाफ ईंट चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।