ASI ने मुकदमा रद्द कराने के बदले मांगी थी रकम- रिश्वत लेते अरेस्ट

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ दर्ज मुकदमा रद्द कराने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी

Update: 2023-02-25 14:38 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मालेरकोटला जिले के संदौड़ थाने के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बलविंदर सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी को नूर बस्ती निवासी मोहम्मद सदीक की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उक्त पुलिस अधिकारी ने संदौड़ थाने में उसके और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ दर्ज मुकदमा रद्द कराने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी। शिकायत के आधार पर ब्यूरो ने जाल बिछा कर आरोपी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो के लुधियाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जाँच जारी है।

वार्ता

Similar News