बस से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप- 10 लोग घायल
एक पिकअप वाहन के बस से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलटने से पिकअप वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गीदम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जावंगा के पास आज एक पिकअप वाहन के बस से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलटने से पिकअप वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गीदम-जगदलपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर आज सुबह जावंगा ऑडिटोरियम के पास एक पिकअप वाहन सामने से आ रही बस से टकरा गया। हादसे के समय पिकअप वाहन का अगला टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और 5 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए 108 की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया है। इस पिकअप वाहन द्वारा कुछ व्यापारी मद्देड मेले में शामिल होने के बाद नगरनार जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। सभी घायल सुरक्षित बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।