पुलिस के हाथ लगते ही निकल गई हेगडी- युवक को बेल्टों से पीटने वालों...

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।;

Update: 2025-04-25 12:13 GMT

मुजफ्फरनगर। निहत्थे और अकेले युवक की पिटाई कर खुद को तुर्रम खान समझ रहे दबंग युवकों की सारी हेगडी उस समय बाहर निकल गई, जब पुलिस के हाथ लगे दबंगों को पुलिस ने थाने की हवालात दिखाई। युवक की बेल्ट से पिटाई कर सनसनी फैलाने वाले आरोपी युवक पुलिस से माफी मांगते हुए कानून का पालन करने की बात करते दिखाई दिए।

शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 7 अप्रैल को दलित युवक अभिषेक की बेल्टों से पिटाई करने वाले चार युवकों गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी में घटना की बाबत ने बताया है कि 7 अप्रैल को नई मंडी थाना क्षेत्र के मखियाली गांव में कुछ दबंग लड़कों ने एक दलित युवक अभिषेक के साथ मारपीट करते हुए उसकी बेल्टों से पिटाई की थी।

आरोपियों ने मारपीट के दौरान इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी।

उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को थाना नई मंडी पुलिस ने अभिषेक की बेल्टों से पिटाई करने वाले चारों युवकों इस्तकार पुत्र इरशाद निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, अब्दुल कादिर पुत्र जहूर निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, ललित पुत्र सतपाल निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर तथा कन्हैया पुत्र कश्मीरा निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस के सामने हाथ जोड़ने और पैरों के बल बैठते हुए नजर आए हैं।

पुलिस ने इस कार्यवाही का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आरोपी माफी मांगते और कानून का पालन करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News