UP में एक और बदमाश का चैप्टर बंद- 1 लाख का इनामी जीतू किया ढेर
अस्पताल में भर्ती कराए गए जीतू को डॉक्टरों ने घोषित कर दिया है।;
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में इस समय बदमाशों पर बुरी गुजर रही है। राशन डीलर की हत्या करने के बाद फरार हुए एक लाख के इनामी वांटेड को यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जीतू की मौत के साथ ही उत्तर प्रदेश में एक और बड़े बदमाश का चैप्टर बंद हो गया है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने थाना एलाऊ पुलिस के साथ मैनपुरी में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जीतू ठाकुर को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया है कि एलाऊ पुलिस को जीतू ठाकुर के इलाके में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। मंगलवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे पुलिस और आगरा एसटीएफ की टीम को जीतू ठाकुर बाइक पर सवार होकर तारापुर कट पुलिया के पास जाता हुआ दिखाई दिया।
उन्होंने बताया है कि एसटीएफ आगरा की टीम इलाके में मौजूद जीतू ठाकुर को लगातार ट्रेस कर रही थी, जैसे ही इस बात का पता एलाऊ पुलिस को चला कि एक लाख का इनामी बदमाश भोगांव स्थित हाईवे से उतरकर भोगांव मार्ग पर आ रहा है तो एलाऊ थाना पुलिस एसएचओ अवनीश त्यागी अपने साथ फोर्स को लेकर भोगांव-एलाऊ मार्ग पर पहुंच गए और गांव तारापुर के पास उसकी घेराबंदी कर ली।
जैसे ही बाइक पर आ रहे जीतू को रोकने का इशारा किया गया वैसे ही बाइक रोककर वह पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगा। इस दौरान घेराबंदी करते हुए एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी।
एसटीएफ और एलाऊ थाना प्रभारी की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश की फायरिंग का जवाब दिए जाने पर पुलिस के हथियार से चली गोली बदमाश को लग गई, जिसके चलते जीतू लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। अस्पताल में भर्ती कराए गए जीतू को डॉक्टरों ने घोषित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राशन डीलर की हत्या के मामले में जीतू पिछले तकरीबन 1 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।