कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मान- दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं संदेश

नारायणी शाखा ने महिला सशक्तिकरण की जो मिसाल प्रस्तुत की है वें निसंदेह बधाई के पात्र हैं।

Update: 2024-09-04 15:46 GMT

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद की महिला शाखा नारायणी द्वारा संस्कृति सप्ताह के तृतीय कार्य के अंतर्गत गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गोष्ठी का आयोजन राजवंश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरीपुरम कूकडा, मुजफ्फरनगर पर बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों, स्कूल प्रबंधन व शाखा सदस्यों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के समक्ष दीप प्रजलन कर व वंदे मातरम के साथ की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक निधि कुच्छल, पारुल माहेश्वरी एवं आशु आनंद द्वारा मुख्य अतिथियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया स कार्यक्रम में मेधावी छात्रों के साथ-साथ वर्षभर कुशल नेतृत्व विज्ञान विज्ञान में अपना सहयोग देने वाले छात्रों को भी मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी गुरुओं को भी वंदन करते हुए शाखा परिवार द्वारा पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सभा में उपस्थित छात्रों के माता-पिता को भी जीवन के प्रथम गुरु के रूप में उनका वंदन करते हुए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कीमती लाल जैन (अध्यक्ष सम्राट शाखा), सुनील गर्ग (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास), प्रवीण गुप्ता (जिला सह समन्वयक), पवन सिंघल (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी छात्र प्रतिभा सम्मान), आशा जैन (प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी तीज महोत्सव) एवं पूजा मित्तल (प्रांतीय संयोजक गुरु वंदन छात्र अभिनंदन), ने सभी छात्रों, अध्यापकों एवं आए हुए माता-पिता को सम्मानित करते हुए कहा की गुरु ही है जो छात्रों को सही दिशा दिखाकर राष्ट्र एवं जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं स उन्होंने कहां की मेधावी छात्रों ने जिले एवं प्रान्त मे विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इतना सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्होंने नारायणी शाखा को भी विशेष तौर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। नारायणी शाखा ने जिस भव्य रूप में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश इस मंच से दिया है वह निसंदेह प्रशंसनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जिले की अलग-अलग शाखाओ के अन्य प्रोग्राम में भी प्रतिभाग करते रहते हैं परंतु नारायणी शाखा ने महिला सशक्तिकरण की जो मिसाल प्रस्तुत की है वें निसंदेह बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम का संचालन शाखा संरक्षक सीए अतुल अग्रवाल व अध्यक्ष कनिका अग्रवाल द्वारा किया गया स स्कूल के प्रधानाचार्य समुद्र सेन व संपूर्ण स्कूल प्रबंधन जिसमें प्रबंधक नमन राजवंश, प्रबंध समिति की सदस्य निधि कुच्छल एवं सुनीता गुप्ता द्वारा सभी नारायणी शाखा सदस्यों का बैच लगाकर सम्मान किया गया व आभार प्रकट किया गया कि नारायणी शाखा ने इतने सुंदर कार्यक्रम के लिए उनके स्कूल का चयन किया, तथा भविष्य में भी अन्य कार्यक्रम स्कूल में आयोजित करने के लिए निवेदन किया।

अंत में शाखा सचिव रेखा गोयल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों, छात्रों, अध्यापकों, माता-पिता व स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया स कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति सप्ताह चेयरमैन ममता अग्रवाल व सभी शाखा सदस्यों का का विशेष सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News