विपक्ष के महाभियोग से बेखबर जस्टिस शेखर यादव राम मंदिर आंदोलन...

गोरक्ष पीठ शीर्षक से आयोजित सेमिनार में वक्त के तौर पर शामिल होने को अपनी मंजूरी दे दी है।;

Update: 2025-01-16 12:15 GMT

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम संबोधन के बाद विपक्ष के निशाने पर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने अब राम मंदिर आंदोलन पर होने वाले आयोजन के संबोधन का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव अब आगामी 22 जनवरी को महाकुंभ 2025 में राम मंदिर आंदोलन को लेकर होने वाले एक आयोजन को संबोधित करेंगे।

राम मंदिर आंदोलन और गोरक्ष पीठ शीर्षक से आयोजित होने वाले इस सेमिनार में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने 8 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने बयान में कहा था कि देश की व्यवस्था बहुसंख्यकों के अनुसार ही चलेगी। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कठमुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

इस मामले को लेकर विपक्ष की ओर से उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव संसद में लाने का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन इस सबसे पूरी तरह बेखबर जस्टिस शेखर कुमार यादव ने अब 22 जनवरी को राम मंदिर आंदोलन और गोरक्ष पीठ शीर्षक से आयोजित सेमिनार में वक्त के तौर पर शामिल होने को अपनी मंजूरी दे दी है।Full View

Tags:    

Similar News