नये आईटी नियमों के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई 16 जुलाई को
उच्चतम न्यायालय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से संबंधित नए नियमों के खिलाफ विभिन्न याचिकाओं पर आगामी अगले शुक्रवार को सुनवाई करेगा;
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से संबंधित नए नियमों के खिलाफ विभिन्न याचिकाओं पर आगामी अगले शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
केंद्र सरकार ने नये आईटी नियमों के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों में दायर याचिकाओं को शीर्ष अदालत स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने केंद्र सरकार की स्थानांतरण याचिका 'जस्टिस फॉर राइट्स फाउण्डेशन बनाम भारत सरकार' की विशेष अनुमति याचिका के साथ सम्बद्ध कर दी और सभी की सुनवाई 16 जुलाई को करने का निर्णय लिया।
ये याचिकाएं दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास और केरल उच्च न्यायालयों में दायर करने को लेकर की गयी हैं।
वार्ता