CJI की फटकार के बाद गवर्नर का यू टर्न- मंत्री को शपथ दिलाने को तैयार..

डीएमके नेता पोनमुडी को आज दोपहर बाद अपराहन 3:30 पर मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है।;

Update: 2024-03-22 09:15 GMT

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा लगाई गई कड़ी फटकार के बाद यू टर्न लेते हुए तमिलनाडु के गवर्नर डीएमके नेता को मंत्री पद की शपथ दिलाने को तैयार हो गए हैं। जिसके चलते पोनमुडी को शपथ लेने के लिए न्योता भेजा गया है।

शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि ने सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि के बदले रूख से अवगत कराते हुए कहा है कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने डीएमके नेता पोनमुडी को आज दोपहर बाद अपराहन 3:30 पर मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है।


उल्लेखनीय है कि देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बृहस्पतिवार को डीएमके नेता पोनमुडी को शपथ नहीं दिलाने को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि गवर्नर अदालत की अवमानना कर रहे हैं।

शीर्ष न्यायालय ने पोनमुडी को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में फिर से शामिल नहीं करने पर तमिलनाडु के राज्यपाल के आचरण पर गंभीर चिंता जताते हुए 24 घंटे के भीतर राज्यपाल को पोनमुडी को शपथ दिलाने की बाबत निर्णय लेने का निर्देश देते हुए कहा था कि गवर्नर अदालत की अवहेलना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News