गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर बोले योगी-गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं

एक्सप्रेस वे के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।;

Update: 2025-04-27 11:27 GMT

हापुड। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को एक्सप्रेस वे के समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ पहुंचकर गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण योजना का निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने काम की प्रगति का जायजा लिया।

हापुड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने करते हुए सीएम का आत्मीय स्वागत किया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, इंजीनियरों एवं परियोजना से जुड़े कर्मचारियों के साथ विस्तार से चर्चा की तथा कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा, अतः इसकी गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के संबंध में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच आवागमन सरल होगा, बल्कि नए औद्योगिक केंद्र विकसित होंगे और रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।


यह परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई ऊँचाई प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हर कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हो।"

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी तथा जनता के प्रति उत्तरदायित्व का भी स्मरण कराया।Full View

Tags:    

Similar News