विधानसभा के विशेष सत्र में पहलगाम हमले पर निंदा प्रस्ताव पास
आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया गया है।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पास किए गए प्रस्ताव में केंद्र सरकार के उन कदमों का समर्थन किया गया है जो हमले के बाद उठाए गए हैं।
सोमवार को उपराज्यपाल द्वारा आहूत किए गए जम्मू कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया गया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरिंदर चौधरी की ओर से विधानसभा में रखे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया आतंकी हमला कश्मीरियत, भारतीय संविधान और जम्मू कश्मीर में शांति एवं एकता की भावना पर हमला है।
इस प्रस्ताव में शहीद सय्यद आदिल हुसैन शाह के साहस को भी सलाम किया गया, जिन्होंने आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों को जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई है।
विधानसभा के विशेष सत्र में पारित किए गए प्रस्ताव में केंद्र सरकार के उन कदमों का भी समर्थन किया गया है जो 23 अप्रैल को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद उठाए गए हैं।