बोले CM-पाक के करों दो टुकड़े - POK भारत में मिलाए पीएम
आज भी हमें पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करनी है।;
हैदराबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष जताते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब वह वक्त आ गया है जब हमें पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पीओके को भारत में मिला दें।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा है कि अब वह वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देने चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साथ होने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पीओके को अब भारत में मिला देना चाहिए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यह सब बात आतंकी हमले के विरोध में हैदराबाद में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमला किया गया था तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया था कि पाकिस्तान को टुकड़े कर दो हिस्सों में बांट दिया था ।
आज भी हमें पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करनी है।