चुनाव नियमों में बदलाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस- लगाई...
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए नियम को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है।
नई दिल्ली। चुनाव से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स डॉक्यूमेंट सार्वजनिक करने से रोकने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियमों के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए नियम को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी है।
मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जय राम रमेश ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग को ऐसे कानून में एक तरफा संशोधन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को किए गए नियमों में बदलाव के अंतर्गत किसी भी पोलिंग बूथ के सीसीटीवी वेब कास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट को पब्लिकली करने से रोकने के लिए चुनाव नियमों में बदलाव किया था।
जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता से आखिर इतना डरता क्यों है? आयोग के इस कदम को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की ओर से आज याचिका दाखिल की गई है।