सीबीआई ने सीएम को भेजा समन धर्म परिवर्तन मामले में बनाया गवाह

धर्म परिवर्तन के मामले के अलावा यौन उत्पीड़न एवं दहेज प्रताड़ना के इस मामले में मुख्यमंत्री को गवाह बनाया गया है।;

Update: 2023-05-04 05:27 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है। धर्म परिवर्तन के मामले के अलावा यौन उत्पीड़न एवं दहेज प्रताड़ना के इस मामले में मुख्यमंत्री को गवाह बनाया गया है।

राष्ट्रीय शूटर रहे तारा शाहदेव एवं रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के मामले में सीबीआई की ओर से मुख्यमंत्री को समन किया गया है। धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना के इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई द्वारा अपना गवाह बनाया गया है।

इस मामले में मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के बचाव पक्ष की ओर से अदालत को दी गई गवाहों की सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम भी शामिल है। रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन इस मामले में लंबे समय से जेल में बंद चला आ रहा है।

Tags:    

Similar News