अघोषित बिजली कटौती ने बुरी तरह फिर रुलाया- गर्मी ने निकाले पसीने

विद्युत विभाग की ओर से तहसील क्षेत्र में की जा रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को बुरी तरह से रुला दिया है।

Update: 2022-07-19 11:28 GMT

लक्सर। विद्युत विभाग की ओर से तहसील क्षेत्र में की जा रही अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को बुरी तरह से रुला दिया है। वातावरण में पड़ रही तन झुलसाती गर्मी के बीच विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने की वजह से लोग पसीने पसीने हो रहे हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद उपभोक्ताओं की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उधर बिजली की अघोषित कटौती से किसान भी बुरी तरह से परेशान हैं। बरसात नहीं होने और बिजली की कटौती से किसानों की फसलें सूखने लगी है।

लक्सर तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई में लगातार कटौती की जा रही है। हालात ऐसे हो चले है कि कभी दिन में तो कभी रात में कई कई बार कटौती की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तकरीबन 1 हफ्ते से लगातार की जा रही बिजली कटौती की से लोगों में हा-हाकार मचा हुआ है। चार चार घंटे की बिजली कटौती ने लोगों को बुरी तरह से पसीने पसीने कर रखा है। बारिश ना होने की वजह से गर्मी चरम पर है, उधर बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली काटने पर लगे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की इस कटौती से जहां लोग आराम की नींद नही सो पा रहे है। वही गर्मी से बेताल हुए लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अब देखना यह है कि बिजली विभाग बिजली की कटौती कब तक जारी रहेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। मगर फिलहाल कटौती जारी है और ग्रामीण भी बिजली ना होने से परेशान

Tags:    

Similar News