युवाओं को एकत्रित कर उन्हें विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाये- सहगल

तीन माह के अन्दर अपने तैनाती के विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में युवक एवं महिला मंगल दलों का शत-प्रतिशत गठन कराएं।

Update: 2022-10-29 14:14 GMT

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग नवनीत कुमार सहगल ने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन माह के अन्दर अपने तैनाती के विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में युवक एवं महिला मंगल दलों का शत-प्रतिशत गठन कराएं। इन मंगल दलों को ग्राम पंचायत स्तर पर इनकी सामाजिक भूमिका के सम्बन्ध में गठन के समय ही जानकारी दी जाए। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के रूप में पूर्व से आरक्षित भूमि पर ग्राम्य विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण एवं विकास कराया जाये

अपर मुख्य सचिव ने यह निर्देश महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना के सभागार में आहूत बैठक में दिये। बैठक में प्रदेश के समस्त व्यायाम प्रशिक्षक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि महिला मंगल दलों को स्वयं सहायता समूहों की भांति गठित कर आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए। मंगल दलों को विधिक मान्यता देने हेतु पूर्व की भांति सोसायटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के अन्तर्गत कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने यह भी कहा कि व्यायाम प्रशिक्षकों को खेल मैदानों एवं ग्रामीण स्टेडियमों में स्थानीय युवाओं को एकत्रित कर उन्हें विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। व्यायाम प्रशिक्षकों से उनके क्षेत्र भ्रमण के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई।

आयोजित बैठक में विशेष सचिव, युवा कल्याण कुमार प्रशान्त, उप निदेशक, मुख्यालय सी0पी0 सिंह, अजातशत्रु शाही एवं संजय कुमार सिंह सहित 500 से अधिक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा व्यायाम प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News